बच्चों को सिर्फ एकेडमी टॉपर नहीं बल्कि इनमें संतुलित व्यक्तित्व का विकास होना जरूरी – अनुप्रिया पटेल*
मिर्जापुर। 10 नवम्बर 2024
जनपद के हुरुआ-आमघाट स्थित सनबीम स्कूल के द्वारा आयोजित 10वीं वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि जनपद की संसद व अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण तथा रसायन उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल शामिल हुई। इस मौके पर स्कूल के सनबीम ग्रुप डाक्टर हर्ष मधोक, सी०.ए०. सुरेश आहूजा, चेयरमैन अमन आहुजा ने केंद्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर फूल चढ़ा कर व दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान स्कूल के वार्षिक उत्सव में छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां देकर वार्षिक उत्सव में शामिल हुए अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन प्रस्तुतियों के दौरान बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें जिले की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने एक अलग ही खुशी का माहौल नजर आया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने संबोधन में बच्चों के कार्यक्रम व शिक्षकों के मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि आज चारों तरफ विकसित भारत की चर्चा हो रही है, आजादी के 75 सालों में आज हम केवल विकासशील इंडिया है लेकिन आगामी पच्चीस सालों में हम विकसित इंडिया बनाना चाहेंगे। जिसके लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार प्रयास भी कर रही है। उन्होंने कहा कि देश का कोई लक्ष्य वह महायज्ञ होता है जिसमें देश के हर नागरिक की भावना व ऊर्जा भरी हो तब तक उसकी सिद्धि नहीं हो सकती है या भावना जब तक 140 करोड़ लोगों के मन में पैदा नहीं हो जाता तब तक विकसित भारत का सपना पूरा नहीं हो सकता और विकसित भारत का सपना यही बच्चे लोग पूरा करेंगे लेकिन इसके लिए बच्चों के अंदर पॉजिटिव भावना होनी चाहिए। हमें बच्चों को सिर्फ एकेडमी में टॉपर नहीं बनाना है बल्कि इनके अंदर एक संतुलित व्यक्तित्व का विकास हो, ये जरूरी है क्योंकि संतुलित व्यक्तित्व का निर्माण ही विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सकता है।
इस अवसर पर लाल बहादुर सिंह, दुर्गेश पटेल, रामवृक्ष बिंद, उदय पटेल, नमिता केसरवानी, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, पूनम सिंह, कुमारी नीलम सिंह, जयप्रकाश निराला, प्रशांत शुक्ला, अजय पाठक, आनंद तिवारी आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें। ।