समाचारसंदिग्ध परिस्थितियों में होमगार्ड की हुई मौत, मिर्जापुर

संदिग्ध परिस्थितियों में होमगार्ड की हुई मौत, मिर्जापुर

*Breaking…*

मिर्जापुर।हलिया में संदिग्ध परिस्थिति में होम गार्ड की घर पर हुई मौत।
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 17.06.2020 को समय करीब 08.00 बजे थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम राजपुर निवासी होमगार्ड सं0-794 कपूरचन्द्र पुत्र बेनी राम उम्र करीब 46 वर्ष ने अपने खपरैल के कच्चे मकान में बल्ली से प्लास्टिक की रस्सी से लटककर मृत्यु कारित कर ली । सूचना पर थाना प्रभारी हलिया द्वारा मय फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है उपरोक्त मृतक होमगार्ड मानसिक रूप से अस्वस्थ था जिसकी ड्यूटी थाना हलिया पर दिनांक 01.06.2020 से लगी थी परन्तु ड्यूटी पर आमद नही कराया था ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं