नौकरीसंविदा के आधार पर दो पद तृतीय श्रेणी (कनिष्ठ लिपिक) पद के...

संविदा के आधार पर दो पद तृतीय श्रेणी (कनिष्ठ लिपिक) पद के लिए करें आवेदन ,मिर्जापुर

मीरजापुर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के अधीन जनपद मीरजापुर में स्थापित ए.डी.आर. सेन्टर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर कार्यालय में उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के पत्रांक 1538/

एसएलएसए-37ए-2010 दिनांक 06 मई 2024 तथा शासनादेश संख्या 14/सात-न्याय-7-2019-11/2 दिनांकित 31 मई 2019 के परिप्रेक्ष में संविदा के आधार पर दो अस्थायी पद संविदा तृतीय श्रेणी (कनिष्ठ लिपिक) पद पर कार्य सम्पादन हेतु इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थीयों का चयन किया जाना है। उपरोक्त सम्पूर्ण जानकारी माननीय उच्च न्यायालय वेवसाईट तथा जनपद न्यायालय वेवसाईट https://mirzapur.dcourts.gov.in पर अपलोड है।
संविदा तृतीय श्रेणी पद हेतु आवेदक स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण किये हो साथ ही कम्प्यूटर संचालन की अर्हता कम्पयूटर डिप्लोमा (सीसीसी / एडीसीए) हो औरं हिन्दी व अंग्रेजी टंकण गति कम से कम 25/30 शब्द का ज्ञान हो। अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 वर्ष से कम न हो और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और सेवायोजन कार्यालय में अपना पंजीयन कराये हो। चयनित अभ्यर्थी को शासनादेशानुसार अनुबन्धित मानदेय 10730/- प्रतिमाह की दर से भुगतान किया जायेगा।
इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र दिनांक 15-07-2024 तक जरिये स्पीडपोस्ट अथवा व्यक्तिगत रूप से कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में जमा कर सकते है। आवेदकों का मौखिक साक्षात्कार एवं टाइपिंग टेस्ट दीवानी न्यायालय के सभागार में गठित समिति द्वारा लिया जायेगा, जिसकी सूचना बाद में निर्गत जायेगी।
यह जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मीरजापुर श्री विनय आर्या, द्वारा दी गयी है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं