समाचारसंविदा नेत्र सहायक की सोमवार को देर रात मौत हो गई।

संविदा नेत्र सहायक की सोमवार को देर रात मौत हो गई।

जिले के चुनार कोतवाली अंतर्गत पिरल्लीपुर के पास तेज रफ्तार टाटा मैजिक के धक्के से बाईक सवार संविदा नेत्र सहायक की सोमवार को देर रात मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मउ जिले के घोसी थाना क्षेत्र के अमिला गांव निवासी अंजनी कुशवाहा 30 वर्ष पुत्र सीताराम कुशवाहा जिले के पटेहरा पीएचसी पर संविदा पर नेत्र सहायक पद पर कार्यरत था। बताया जाता है कि सोमवार को रात 10 बजे वह अपनी बाईक से नरायनपुर से पटेहरा के लिए निकलकर अभी पिरल्लीपुर के पास पहुचा था कि सामने से आ रही टाटा मैजिक ने उसे धक्का मारा और अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया। आसपास के लोगो ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के मोबाइल से नंबर प्राप्त कर परिजनो को सूचित किया। मंगलवार को उसके पिता ने एफआईआर दर्ज कराया और पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनो को सुपूर्द कर दिया।   

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं