संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय पर केन्द्रीय राज्य मंत्री-MIRZAPUR

43

MIRZAPUR- भरूहना स्थित संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय पर केन्द्रीय राज्य मंत्री,अनुप्रिया पटेल ने जनता दरबार लगाकर जिले भर से आयी जनता की समस्याओं को सुना अधिकतर समस्यायें प्रधानमंत्री आरोग्य निधि, प्रधानमंत्री आवास, बिजली, पानी, सड़क को लेकर रही ब्लाक-राजगढ़ ग्रामसभा तालर निवासी अखिलेश कुमार पटेल ने 20 से 25 घरों की आबादी होने पर विद्युतीकरण की बात को रखा ,ब्लाक छानबे ग्रामसभा बिहसडा बाजार निवासी संगम लाल तिवारी के घर के सन्निकट 11000 वोल्ट की सम्प्रेषण लाईन चेंज करने के सम्बन्ध में केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल को बताया कि बिजली का पोल टूट चुका है केवल नाम मंात्र के स्टेप पर पोल रखा गया है जो कि हल्की हवा चलते ही पोल हिलता रहता है| बिजली विभाग को बताने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है| ब्लाक मझवां ग्रामसभा सेमरी चदरहां निवासी धर्मेन्द्र कुमार सरोज ने सड़क रोड पर सोलर लाईट लगाने के सम्बन्ध में अपनी बात को रखा| जनता दरबार में मुख्य रूप से अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, मेघनाथ पटेल, डा0 अनिल सिंह पटेल, संजय उपाध्याय, दिनेश्वर सिंह, गोपाल दास शर्मा, हर्षित पटेल, अभिषेक पटेल, आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।