दिनांक 14.01.2020 समय 18.00 बजे थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत चकिया रोड़ पियरवा पोखरा के पास जाहिद हुसैन पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी अहरौरा खासडीह उम्र लगभग—62 वर्ष, घर से बाहर पैदल टहल रहे थे कि किसी अज्ञात मोटर साइकिल द्वारा धक्का मार दिया गया । सूचना प्राप्त होने पर चौकी प्रभारी अहरौरा नगर द्वारा मय हमराह मौके पर पहुंच कर घायल को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा ले जाया गया तथा परिजनों को सूचित किया गया ।
होम समाचार