*दिनांक 01.06.2020 रात्रि लगभग 11.00 बजे थाना मड़िहान के राजगढ़ चौकी अंतर्गत मीरजापुर से सोनभद्र मार्ग पर ग्राम धनसरिया के पास मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्तियों एक अज्ञात ट्रक से एक्सीडेन्ट हो जाने के कारण सुरेश पुत्र जयश्री ठाकुर निवासी ललाही थाना चीली जनपद गढ़वा झारखण्ड हालपता जसोवर पहाड़ी थाना को0 देहात मीरजापुर उम्र-60 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गयी व मो0सा0 चालक परमहंस घायल हो गया सूचना पर चौ0प्र0 राजगढ़ मयहमराह द्वारा मौके पर पहुच कर घायल को अस्पताल भेजकर, शव को पोस्टमार्टम हेतु ले जाकर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।*
सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत एक गंभीर घायल, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5