
*अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा उ0प्र0 द्वारा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के साथ जनपद मीरजापुर की यातायात व्यवस्था की समीक्षा कर यातायात प्रबन्धन की ली गई जानकारी एवं दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश –*
आज दिनांक 04.08.2022 को अष्टभुजा गेस्टहॉउस में अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा उ0प्र0 “अनुपम कुलश्रेष्ठ” द्वारा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” के साथ जनपद मीरजापुर की यातायात व्यवस्था की समीक्षा कर उसे बेहतर व सुगम बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । गोष्ठी में यातायात प्रभारी द्वारा बताया गया कि अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में जनपद में कुल 07 अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा 04 लोगो के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी है, 14 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किया गया है तथा ई-चालान हेतु 25 पीओएस मशीन जनपद में क्रियाशील है । यातायात के सम्बन्ध मे स्कूलों/कॉलेजो एवं सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसके साथ ही जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु विभिन्न स्थानों पर वन-वे की व्यवस्था, वीवीआईपी आगमन, त्यौहार व जुलूस मे यातायात डायवर्जन की व्यवस्था तथा चह्नित स्थानों से वाहनों के प्रवेश निषेध (समय 06.00 बजे — 22.00 बजे तक) की व्यवस्था की गयी है ।
अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा उ0प्र0 द्वारा जनपद मीरजापुर में यातायात के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही एवं व्यवस्थापन पर संतुष्टी व्यक्त करते हुए उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन, प्रभारी निरीक्षक को0कटरा, प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल, थानाध्यक्ष महिला थाना व प्रभारी यातायात सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।