समाचारसड़क पर दुर्घटना ना हो इसके लिए योगी और मोदी जी की...

सड़क पर दुर्घटना ना हो इसके लिए योगी और मोदी जी की सरकार निरंतर प्रयत्नशील है – रत्नाकर मिश्रा

सड़क सुरक्षा पखवाडे़ का विधायक नगर ने किया शुभारम्भ

यातायात नियमों का करें पालन, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का अवश्य करे प्रयोग – विधायक नगर

मीरजापुर 17 जुलाई 2023- सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जन मानस में जागरूकता लाये जाने हेतु जनपद में दिनांक 17.07.2023 से 31.07.2023 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा पखवाड़े का शुभारम्भ नगर

विधायक रत्नाकर मिश्र द्वारा आज प्रातः 10ः00 बजे संभागीय परिवहन कार्यालय, मीरजापुर में किया गया। सड़क दुर्घटनाओं एवं मृतकों की संख्या मंे कमी लाये जाने हेतु, जनमानस में सड़क सुरक्षा के प्रति

जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा से जुड़े समस्त विभागों परिवहन विभाग, परिवहन निगम, पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, स्थानीय निकाय, स्वयं सेवी संस्थाओं के बीच आपसी समन्वय बनाकर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना है।


विधायक नगर रत्नाकर मिश्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि ‘‘सड़क सुरक्षा के प्रति मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री काफी गम्भीर हैं, विभिन्न बैठकों में सड़क दुर्घटनाओं व मृतकों की संख्या में कमी लाये जाने हेतु सतत् प्रयत्नशील हैं। यदि हम यातायात नियमों का पालन करें, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगायें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करें,

वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोेग न करें, शराब पीकर वाहन न चलायें, ओवरस्पीडिंग न करें तो हम सड़क दुर्घटनाओं में कमी ला सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल हो जाता है तो हमें उसका विडियो बनाने के स्थान पर उसे अस्पताल पहुँचाने में मदद करनी चाहिए। यदि घायल व्यक्ति समय से हास्पिटल पहुँच जाता है तो उसकी जान बचायी जा सकती है। सड़क सुरक्षा अभियान को जन-जन से

जोड़ने के लिए प्रेस व मीडिया की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। इन्हें आगे आकर इस महा अभियान से जन-जन को जोड़ना चाहिए। जो भी व्यक्ति यातायात नियमों को तोड़े उन्हें टोकने का कार्य सम्बन्धित विभागों के साथ-साथ आम लोगों को भी करना चाहिए।
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि ‘‘सड़क सुरक्षा एक संवेदनशील प्रकरण है, आम जन मानस को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। सबके लिए जीवन अमूल्य है और जीवन को बचाने के लिए हम सभी का यह कर्तव्य है कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होकर सड़क दुर्घटनाओं व मृतकों की संख्या में कमी लायें।‘‘


सी0एल0 वर्मा मुख्य चिकित्साधिकारी, मीरजापुर द्वारा बताया गया कि ‘‘घायल व्यक्ति को समय से हॉस्पिटल पहुँचाने पर हम चिकित्सीय उपचार के द्वारा उसकी जान को बचा सकते हैं, किसी भी दुर्घटना की स्थिति में 108 नं0 डायल करने के उपरान्त सरकारी एम्बुलेंस तत्काल वहाँ पहुँचती है और घायल व्यक्ति यथाशीघ्र हॉस्पिटल पहुँचाती है, जहाँ गोल्डेन ऑवर के अन्तर्गत उनका उपचार किया जाता है।‘‘


क्षेत्राधिकारी नगर परमानंद कुशवाहा ने कहा कि ‘‘सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत आम जन मानस यातायात नियमों का पालन कराने में सरकारी विभागों का सहयोग करें। रांग साइड ड्राइविंग न करें। प्रवर्तन कार्यवाही से बचने के लिए नही बल्कि अपना जीवन बचाने के लिए हेलमेट लगायें व सीटबेल्ट का प्रयोग करें।‘‘


कार्यक्रम का संचालन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय विजय प्रकाश सिंह द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन संतोष कुमार सिंह ए0आर0टी0ओ0 (प्रशासन) द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम के पश्चात विधायक द्वारा सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को आशिष श्रीवास्तव (टोपी वाले) द्वारा स्वयं चलाकर प्रचार के लिए ले जाया गया। यह प्रचार वाहन जनपद के विभिन्न स्थलों पर पूरे पखवाड़े में भ्रमण कर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करेगें।
कार्यक्रम में राजेश कुमार वर्मा सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), सी0एल0 वर्मा मुख्य चिकित्साधिकारी मीरजापुर, संतोष कुमार सिंह ए0आर0टी0ओ0 (प्रशासन), एस0पी0 सिंह ए0आर0टी0ओ0 (प्रवर्तन) प्रथम, विजय प्रकाश सिंह ए0आर0टी0ओ0 (प्रवर्तन) द्वितीय, परमानंद कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी नगर, सुनील दत्त अधिशासी अभियन्ता

(पी0डब्लू0डी0), अनिल कुमार वर्मा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एस0 के0 सेठ ए0आर0एम0, संजय रॉय यातायात निरीक्षक, अंगद गुप्ता अधिशासी अधिकारी मीरजापुर, प्रेस व मीडिया के बन्धु, ट्रक, बस व आटो यूनियन के पदाधिकारी, एन0सी0सी0 के छात्र, वाहन चालक व विभिन्न विद्यालयों के बच्चे आदि उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं