वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि दिनाक 24.07.2020 को समय लगभग 17.00 बजे थाना चील्ह क्षेत्र अंतर्गत मो0सा0 संख्या- यूपी 63 ए0एल 6814 चालक रमन सिंह पुत्र मुन्नर सिंह निवासी सेमरा थाना चील्ह मीरजापुर, जो मीरजापुर से अपने गांव सेमरा जा रहे थे कि चील्ह गोपीगंज मार्ग पर ग्राम श्रीपट्टी के पास सड़क पार कर रही महिला रन्नो देवी पत्नी स्व0 रमेश यादव उम्र लगभग-40 वर्ष निवासी श्रीपट्टी थाना चील्ह मीरजापुर से एक्सीडेन्ट हो गया, जिससे महिला घायल हो गयी, घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया, प्रकरण में मु0अ0सं0 81/20 धारा 279 ,337, 337 भादवि पंजीकृत कर लिया गया था, आज दिनांक 25 .7.20 को समय 10:20 पर सूचना प्राप्त हुई की उक्त घायल महिला की मृत्यु हो गई है मोटरसाइकिल सहित आरोपी हिरासत में है आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
सड़क पार कर रही महिला की सड़क हादसे में मौत, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5