आज दिनांक 24.11.2020 को यातयात पुलिस मीरजापुर व परिवहन विभाग मीरजापुर द्वारा तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (18-11-2020 से 24-11-2020 तक) के समापन के दौरान राजकीय इंटर कॉलेज मीरजापुर में मुख्य अतिथि विधायिका मझवां), अविनाश सिंह (सीडीओ मीरजापुर), ओ पी सिंह (परिवहन अधिकारी मिर्ज़ापुर), देवकी सिंह (बेसिक शिक्षा अधिकारी मीरजापुर), प्रमोद सिंह (पीटीओ परिवहन), पुष्पेन्द्र सिंह (आर आई टैक्निकल परिवहन), अमरजीत सिंह चौहान (प्रभारी यातायात मीरजापुर) के उपस्थिति में सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह किया गया । जिसके अन्तर्गत सड़क दुर्घटना तथा उनसे होने वाली मृत्यु को रोकने, सुरक्षित यातायात व यातायात के नियमों का पालन करने के प्रति जागरुक करने के क्रम में छात्र, छात्राओं और अध्यापकों को सुरक्षित यातायात व्यवस्था संबंधी नियमो बिना हेलमेट,बिना सीट बेल्ट,वाहन चलाते मोबाइल का प्रयोग न करने,शराब पीकर वाहन न चलाने और तेज रफ्तार से वाहन न चलाने के बारे में अवगत कराया गया और सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न विद्यालयों में कराए गए । निबंध,चित्रकला,क्विज और भाषण प्रतिोगिता में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया और यातायात जागरूकता हेतु पम्पलेट का वितरण किया गया
सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन कार्यक्रम का समारोह संपन्न, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5