समाचारसड़क हादसे में करनपुर के पास पल्सर सवार एक की मौत दो...

सड़क हादसे में करनपुर के पास पल्सर सवार एक की मौत दो गंभीर घायल ,मिर्जापुर


आज दिनांक 13.07.2022 को समय करीब 10.05 बजे थाना को0देहात की पुलिस चौकी करनपुर अन्तर्गत हर्रई नदी लक्ष्मी धर्म कांटा हाईवे के पास अज्ञात हाईवा की चपेट में आने से पल्सर वाहन संख्या UP 63 AV 3566 सवार 03 व्यक्तियों का एक्सीडेंट हो गया । जिसमें राजू गौतम पुत्र राजकुमार निवासी बरौधा कचार थाना कोतवाली कटरा उम्र 35 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गई तथा रमेश पुत्र राजकुमार व संजय भारती पुत्र राजकुमार निवासीगण उपरोक्त घायल हो गए । चौकी प्रभारी करनपुर द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु मण्डलीय चिकित्सालय भिजवाया गया तथा मृतक राजू गौतम उपरोक्त के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं