*आज दिनांक-14.10.2020 को समय 08:00 बजे लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलाव के पास साइकिल सवार सुनील धरकार पुत्र मोतीलाल निवासी रजई थाना लालगंज उम्र 20 वर्ष जो कोचिंग करके रजई से वापस घर आ रहे थे कि रोड क्रॉस करते समय हलिया के तरफ से आ रही पिकअप वाहन संख्या UP 63 AT 4693 की चपेट में आ गए और मौके पर इनकी मृत्यु हो गई।सूचना पर क्षेत्राधिकारी लालगंज प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव एवं वाहन को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*
सड़क हादसे में छात्र की दर्दनाक मौत ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5