*आज दिनांक 09.01.2020 को समय लगभग 11.45 बजे थाना अदलहाट के चौकी नरायनपुर अन्तर्गत रसुलागंज के पास मोटर साईकिल से सूर्यप्रकाश उर्फ सोनू पुत्र सुग्रीव प्रजापति निवासी गरौड़ी थाना अदलहाट मीरजापुर अपनी मां मन्ती देवी उम्र-60 वर्ष को बैठा कर नरानयनपुर से वाराणसी की तरफ जा रहे थे, मोटर साईकिल फिसल जाने से उनकी मां गिर गयी और ट्रक संख्या UP 65 ET 4083 की चपेट मे आने से दबकर मृत्यु हो गयी, सूचना पर चौकी प्रभारी नरायनपुर मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच कर शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।*
होम समाचार













