वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
दिनांक 25.12.2020 ई ० को जिला कांग्रेस कमेटी , मीरजापुर में यूथ कांग्रेस व एन ० एस ० यू 0 आई 0 की संयुक्त बैठक की गयी , बैठक में युवा साथियों ने मीरजापुर से एन ० एस ० यू ० आई ० के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ई 0 सतीश मिश्रा को भारतीय युवक कांग्रेस , उ 0 प्र 0 के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर व अमर दूबे को जिलाध्यक्ष ( पूर्वी मीरजापुर ) व रानु अग्रहरी को पश्चिमी – मीरजापुर का जिलाध्यक्ष बनाएँ जाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया और मीरजापुर का गौरव बढ़ाने के लिए कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व उ 0 प्र 0 प्रभारी प्रियंका गाँधी को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस मौके पर सभी नौजवान साथियों ने सतीश मिश्रा व अमर दूबे का माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस मौके पर सतीश मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में युवाओं का सम्मान व अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए हमारे नेता राहुल गाँधी व प्रियंका गाँधी सहित शीर्ष नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी सौपी है उसको तन – मन – धन से निभाने के लिए संकल्पित हूँ और जरूरत पड़ेगी तो युवाओं के अधिकार के लिए इस तानाशाही सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक आन्दोलन करने के लिए पीछे नही हटूगाँ । मीरजापुर जिलाध्यक्ष अमर दूबे ने कहा कि मीरजापुर में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को कांग्रेस पार्टी से जोड़कर 2022 ई ० में जिले के पाँचों विधान सभाओं की सीट पर कांग्रेस का परचम लहराने का काम करेंगे । बधाई देने वालों में प्रविश मिश्रा ” बेटू ” , शिवराज पंडित , देवीशंकर मिश्र , रामानुज , हर्ष पाण्डेय , अंकित दीक्षित , अभिषेक मिश्रा , रामानंद , विशाल , निलेश तमाम युवा नौजवान साथी मौजूद रहे