समाचारसदर तहसील में आगामी चुनाव को देखते हुये मतदाता पुनरीक्षण के सम्बंध...

सदर तहसील में आगामी चुनाव को देखते हुये मतदाता पुनरीक्षण के सम्बंध में सम्पन्न हुई बैठक


सदर तहसील में आगामी चुनाव को देखते हुये मतदाता पुनरीक्षण के सम्बंध में सम्पन्न हुई बैठक

मिर्ज़ापुर।तहसील सदर सभाकक्ष में मतदाता पुनरीक्षण में लगे सुपरवाइजर, लेखपाल व राजस्व निरीक्षक की बैठक तहसीलदार सदर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में तहसीलदार सदर सुनील कुमार ने उपस्थित सुपरवाइजरों व अन्य कर्मियों को निर्देशित करते हुये कहा कि निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार मतदाता पुनरीक्षण का कार्य प्रत्येक दशा में समयावधि में कराये अन्यथा कठोर कार्यवाही की जायेगी।उन्होंने सभी उपस्थित मतदाता पुनरीक्षण कार्य मे लगे कर्मियों को बताया कि सभी लोग बी0एच0ए0मोबाइल ऐप व गरुण ऐप डाउनलोड करें।जेंडर रेशियो,ई पी रेशियो,मृतक, डबल व सिफ्टेड मतदाताओं की सघन जाँच करें।स्वीप के सम्बंध में भी जानकारी दी गई।तहसीलदार श्री कुमार ने बैठक में यह भी बताया कि दिव्यांगों तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओ का घर टू घर जाकर सत्यापित करें।उन्होंने उपरोक्त के सम्बंध में उपस्थित समस्त कर्मियों को निर्देश दिया कि अपने अपने सम्बन्धित बी0एल0ओ को आज ही उपरोक्त विन्दुओं के सम्बंध में जानकारी उपलब्ध करा दें।तहसीलदार सुनील कुमार ने निर्वाचन से जुड़े समस्त कार्य को करना सुनिश्चित करें।इस कार्य मे लापरवाही कत्तई बर्दास्त नही की जाएगी।बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामीगंगे अमरेन्द्र वर्मा ने कर्मियों को निर्देशित किया कि अपने अपने सम्बन्धित मतदान केंद्रों व बूथों का भी निरीक्षण कर सुनिश्चित कर लें कि मतदेय स्थलों पर प्रकाश,पेयजल,रैम्प व सुरक्षा दृस्टि से बाउन्ड्री आदि की स्थिति क्या है।उसकी सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।उक्त बैठक में समस्त राजस्व निरीक्षक,लेखपाल व मतदाता पुनरीक्षण में लगे बी0एल0ओ व सुपरवाइजर मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं