मीरजापुर।
03 फरवरी 2024, मीजापुर, सनबीम स्कूल, हुरुआ आमघाट, मीरजापुर में कक्षा वारहवीं के बच्चों का विदाई समारोह बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। विदाई समारोह के कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के डायरेक्टर्स सी० ए० सुरेश आहुजा , अमन आहुजा एवं श्वेता आहुजा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम के आरम्भ में अध्यापक एवं बच्चों द्वारा ईश्वर से प्रार्थना की गई कि बच्चे विद्यालय का मान-सम्मान बढ़ाते रहेंगे। कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों द्वारा बारहवीं के बच्चों के लिए गीत संगीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया बारहवीं के छात्र अति उत्साहित हुए तथा कुछ कार्यक्रमों ने बच्चों को भाव विभोर कर दिया। मिस फेयरवेल अन्नया सिंह और मिस्टर फेयरवेल विराट सिंह बने । कार्यक्रम का अंत पुरस्कार वितरण एवं डायरेक्टर सी० ए० सुरेश आहुजा जी के आशीर्वचनों द्वारा हुआ।
सनबीम स्कूल में कक्षा 12 के बच्चों का विदाई समारोह कार्यक्रम सम्पन्न
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5