समाचारसनबीम स्कूल हुरूआ, आमघाट, मीरजापुर में बड़े उल्लास के साथ ग्रैण्ड पैरेंट्स...

सनबीम स्कूल हुरूआ, आमघाट, मीरजापुर में बड़े उल्लास के साथ ग्रैण्ड पैरेंट्स डे मनाया गया


आज दिनांक 26 फरवरी 2023 रविवार को सनबीम स्कूल हुरूआ, आमघाट, मीरजापुर में बड़े उल्लास के साथ ग्रैण्ड पैरेंट्स डे मनाया गया, जिसमें बच्चों के दादा-दादी के साथ बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल कार्यक्रम कराये गये जिससमें पूर्ण उत्साह के साथ सभी दादा-दादी ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। नन्हें, मुन्हें बच्चों द्वारा अनेक प्रकार के खेलकूद, नृत्य आदि प्रस्तुत किये गये जिसे देखर सभी मनमुग्ध हो गये। कार्यक्रम के प्रारम्भ में विद्यालय के प्रधानाचार्य ए०के० द्विवेदी ने सभी दादा-दादी का स्वागत करते हुए ग्रैन्ड पैरेन्ट्स डे मनाने की महत्ता पर प्रकाश डाला। प्राइमरी समन्वय संगीता मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया।

विद्यालय के एकेडेमिक हेड आर0 के0 पाण्डेय आए हुये सम्मानित सभी दादा-दादी को विद्यालय परिवार के साथ उनके अभिन्न लगाव एवं सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर विद्यालय के के०जी० सेक्शन की शिक्षिकाएँ एवं आफिस स्टाफ उपस्थित रहें ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं