वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
मिर्जापुर : समाजवादी पार्टी के 30 नामजद सहित 80 लोगों पर मुकदमा दर्ज | धारा 144 का उल्लंघन व महामारी एक्ट के तहत मुकदमा । जिलाध्यक्ष भी नामजद । 14 सितंबर को समाजवादी पार्टी ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया था । यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेश के कई जिलों में किया गया था लेकिन मिर्जापुर के अंदर मुकदमा दर्ज होने के बाद सपाइयों के ऊपर जिला प्रशासन के द्वारा बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है ।सपाइयों के अंदर इस कार्रवाई के बाद बदले की राजनीति करने का भी इल्जाम सपाइयों ने लगाया है। मीडिया प्रभारी नसीम कुरैशी ने बताया कि 21 तारीख को पुनः प्रदर्शन किया जाएगा।इस मामले में शहर कोतवाल ने बताया कि 14 तारीख को ही यह मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था।लेकिन सपाइयों का कहना था कि उनको मुकदमा पंजीकृत होने की जानकारी कल हुई।
होम समाचार