समाजवादी के (मजदूर सभा ) पूर्व जिलाध्यक्ष चंद यादव ने अपना दल एस की सदस्यता ग्रहण की*
मिर्जापुर-अपना दल एस की बढ़ते कारवां के साथ मिलते हैं कदम आज नसीम क़ुरैशी के नेतृत्व में नगर विधानसभा के बेलखरिया का पूरा निवासी समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र यादव ने समाजवादी छोड़ थामा अपना दल एस का हाथ बता दें कि अपना दल एस सांसद कार्यालय भरुहना पटेल चौक पर जिलाध्यक्ष ई०राम लौटन बिंद के हाथो से ली पार्टी की सदस्यता श्री यादव ने बताया कि मैं समाजवादी पार्टी छोड़ कर इसलिए आया हूं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय राज्य मंत्री दीदी अनुप्रिया पटेल के कार्यों से प्रभावित होकर अपना दल एस में जूड़ने का संकल्प लिया और आज मैं अपना दल एस के साथ हूं और मैं संकल्प लेता हूं कि अपना दल एस के नीतियों और अनुशासन का पालन करते हुए अपना दल एस के कारवां को आगे बढ़ाने का कार्य करूंगा। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी