सपा बसपा के संयुक्त प्रत्याशी राजेंद्र एस बिन्द ने किया लोगों से जनसंपर्क-MIRZAPUR

93

मिर्जापुर 79 लोकसभा से सपा बसपा के संयुक्त प्रत्याशी राजेंद्र एस बिन्द आज दिनांक 21/4/19 को लोगों से जनसंपर्क अभियान के तहत छानबे विधानसभा के महोखड़, सेमरी,दुबहा, मवरई, बनवारीपुर,कुशहा, लम्बी पट्टी, नंगवली, नखुपुर तथा यादवपुर इत्यादि गांवों में जनसंपर्क कर लोगों को बताया कि मोदी सरकार अपनी नाकामियों को किस प्रकार छिपाने तथा जनता को गुमराह कर बेरोजगारी तथा महंगाई जैसे मुद्दों से ध्यान हटाकर भावनात्मक मुद्दों को उभाड़ कर एक बार फिर से सत्ता हासिल करना चाहती है।