समाचारसब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंस का पालन न करने पर पुलिस ने...

सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंस का पालन न करने पर पुलिस ने दी कड़ी चेतावनी, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता
*लालगंज मंडी स्थल पर सुबह 5 बजे से थोक सब्जी विक्रेताओं की भीड़ लग जाती है जो सुबह 6.बजते बजते लगभग 400 व्यक्ति, जिसमे स्थानीय फुटकर सब्जी खरीददार भी है सम्मलित हो जाते है।*
बड़ी छोटी लोडर टेम्पो, इनमे ई -रिक्सा मोटर साइकिल तथा पेडल भीड़ सोसल डिस्टेन्स को खत्म कर धक्का मुक्की करते देखे जा सकते है।
आज सुबह ऐसे ही भीड़ को देख पुलिस ने एक्शन लिया तथा चेतावनी देकर छोड़ा। पुलिस के एक्शन से सामाजिक लोगों ने पुलिस की कार्रवाई को अच्छा बताया। पुलिस ने बताया कि इन आढ़तियों ओर व्यापारियों को मंडी स्थल पर वैकल्पित व्यवस्था हेतु लाउड हेलर के माध्यम से बताया गया है।
अब अस्थाई सब्जी मंडी लालगंज दीपनगर रॉड पर सड़क से हटकर एक खुली जगह पर प्रत्येक आढ़ती की दुकान के 40 मीटर अंतर दूर फासले पर लगेगी।
सभी व्यापारी और खरीददार परस्पर मास्क लगा एक मीटर की दूरी का सोसल डिस्टेन्स रखेंगे। 8 बजे तक सब्जी खरीद बेच कर स्थान खाली करदेंगे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं