VIRENDRA GUPTA-
आज अपने वार्ड क्षेत्र में रहते हुए अपने निजी निवास पर वार्ड नंबर 31 मकरी खो के सभासद अली मोहम्मद उर्फ गब्बर ने लॉक डाउन के अंतर्गत रहते हुए भी जनसेवा में निरंतर लगकर मानव सेवा करते हुए जहां देखने को मिल रहे थे वही पर उनके साथ फज्जू खान,, असलम खान,, रवि सोनी,, अजय यादव,, जमशेद शेख और हिफाजत हुसैन भी मौजूद रहे!!
_____________________________________ *पूरे हिंदुस्तान में प्रकाश के उजालों से कोरोना जैसे राक्ष रूपी राक्षस का होगा नाश*
____________________________________ शासन के मंशा अनुरूप काम करते हुए सभासद ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्ग पथ पर हम सभी आमजन लोगों को चलते हुए__ 5 __तारीख रात्रि 9:00__ बजे दीपक ज्योति जला कर जिस तरह दीपावली के ज्योति प्रकाश से कीटाणुओं का नाश होता है ठीक उसी तरह से उस दिन भी ज्योति जलाकर प्रकाश करते हुए कोरोना जैसे कीटाणु का भी नाश होना सुनिश्चित लग रहा है!! हम सभी लोगों को भगवान से यही प्रार्थना करते रहना होगा कि अतिशीघ्र कोरोना जैसे कीटाणु का नाश हो!
______________________________________ सभी वार्ड के सभासदों को इनका दिशा निर्देशक है की आम जनमानस को किसी भी तरह का तकलीफ और अव्यवस्था ना हो पाए जब भी जहां भी धूआस का छिड़काव हो या ब्लीचिंग पाउडर,, सैनिटाइजर की जरूरत पड़े तो तत्काल नगर पालिका परिषद में वह फोन कर यथा स्थान पर बुलवाकर उस छिड़काव कार्य को तत्काल करवाते रहें स्वच्छता को मद्देनजर रखते हुए इन सब कार्य को निरंतर करवाते रहे!!!
__________________________________