राजनीतिसभी के लिए निरंतर सेवा भाव रखते है-चन्द्रहास दुबे

सभी के लिए निरंतर सेवा भाव रखते है-चन्द्रहास दुबे

मिर्ज़ापुर वार्ड नं0 (3)के कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चन्द्रहास दुबे चुनाव मैदान में अपनी टीम के साथ क्षेत्रवासियों से मिलने निकले ।क्षेत्र के लोगों ने मोहल्ले की समस्याओं से चन्द्रहास दुबे को रूबरू कराया । क्षेत्र के लोगों ने बताया कि विगत 5 वर्षों से छेत्र की कुछ गलियों में कोई साफ सफाई नही की गई ।जिससे स्थानीय वासी आक्रोशित है ।हम लोगों को आश्वस्त करना चाहेंगे कि यदि हमें सभासद बनने का मौका मिलता है तो अपने वार्ड में पड़ने वाले समस्त इलाके की सफाई उसका सुंदरीकरण साथ साथ क्षेत्र में सरकारी शौचालय ,वृक्ष , पेयजल ,रोडलाइट, नाली ,पटरी,पर तेजी से काम किया जाएगा ।साथ ही साथ छुट्टा पशुओं से निजाद दिलाने की योजना बनाई जाएगी ।वार्ड नं0 ३ का चहुमुखी विकास कराते हुए मिर्ज़ापुर नगरपालिका में अन्य वार्डों की तुलना में इस वार्ड को मॉडल वार्ड बनाने के लिए हर सम्भव कार्य किया जाएगा । चन्द्रहास दुबे के साथ व उनके कार्यालय में सभी वर्गों व धर्मो को एक साथ छेत्र की विकाश करने व उसको सफल बनाने के उदेस्य से बैठक भी किया गया व चन्द्रहास दुबे में अपनी आस्था वयक्त करते हुए अंकित दुबे व स्थानीय निवासी भवानी दुबे ने बताया की हमें यकीन है की कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में चन्द्रहास दुबे छेत्र का चहुमुखी विकाश करते हुए हम लोगो की समस्या का भी निराकरण करेंगे |छेत्र के लोगो ने बताया की चन्द्रहास दुबे स्वभाव के सरल व सहज उपलब्ध वयक्ति है मिलनसार होने की वजह से लोगो में अपनी पहचान कायम है, साथ ही साथ सभी के लिए सेवा भाव निरंतर रखते है इस्सलिये इलाके के लोगो में इनकी साख जानी व मानी जाती है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं