समाचारसभी गरीबों का पक्का मकान का सपना पूरा होगा: अनुप्रिया पटेल

सभी गरीबों का पक्का मकान का सपना पूरा होगा: अनुप्रिया पटेल

‘वर्ष 2022 तक जनपद सहित देश के हर गरीब का पक्का मकान का सपना पूरा हो जाएगा। पिछले तीन सालों में मिर्जापुर जनपद में लगभग 30 हजार गरीब भाइयों को पक्के मकान आवंटित किए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के अगले कार्यकाल में जनपद के शेष जरूरतमंदों का भी पक्का मकान का सपना पूरा हो जाएगा।’ भाजपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गुरूवार को नगर विधानसभा क्षेत्र के कोन मंडल के भोगांव गांव में आयोजित जनचौपाल के दौरान यह बात कही। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक एवं भाजपा के सेक्टर संयोजक बृजभान सिंह भी उपस्थित थें। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पिछले तीन सालों के दौरान जनपद में हमने 30 हजार जरूरतमंद गरीब भाइयों को आवास आवंटित करवाया। इसके तहत कोन ब्लॉक में 1567 आवासों का आवंटन किया गया। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास आवंटन मामले में मिर्जापुर जनपद उत्तर प्रदेश के टॉप टेन जिलों की सूची में शामिल है। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि साल 2022 तक हर गरीब को घर देने का सपना पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार-बुधवार को उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों में आंधी, तुफान, बारिश की वजह से जानमाल की क्षति एवं फसलों के नुकसान पर दु:ख प्रकट किया। इस मौके पर भाजपा के कोन मंडल अध्यक्ष उमेश सिंह, अपना दल (एस) विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार पटेल, राजनाथ चौबे, उमेश तिवारी, कविता सिंह राजपूत, रूद्रेश सिंह, डॉ.महाजन सिंह, अरुण दूबे, महेंद्र सिंह, जगत सिंह, रोहित सिंह इत्यादि उपस्थित थें।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भोगांव के अलावा मुजेहरा , चेकसारी, कमासिन, भटेवरा, चिल्ह के निषाद बस्ती, हनुमान नगर, अनिरूद्धपुर के पश्चिम पट्‌टी, तलठी, मल्लेपुर, मझिगवां इत्यादि गांवों में जनचौपाल में भाग लिया और लवकुश दूबे, अभिषेक सिंह, बबई निषाद, अनिल सिंह, उमेश तिवारी, आशुतोष उपाध्याय, संतोष शुक्ला, संतोष गुप्ता इत्यादि से मुलाकात कीं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं