वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
आज दिनांक 17.07.2021 को कर्मचारी , शिक्षक , अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के गठन हेतु अधिकार मंच के सभी घटक संगठनों की बैठक सदर तहसील के सभाकक्ष में आहूत हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निम्नलिखित पदाधिकारी उपस्थित रहे । अनिल कुमार सिंह ( अध्यक्ष ) , विनोद कुमार सिंह , ( संयोजक ) , विजय शंकर त्रिपाठी , विनोद तिवारी ( समन्वयक ) , सुभाष तिवारी , राजेन्द्र त्रिपाठी , दिनेश कुमार दूबे ( संरक्षक ) , आलोक तिवारी , प्रशान्त मिश्रा ( मीडिया प्रभारी ) , उमाकांत मिश्र , शान मोहम्मद , पवन कुमार त्रिपाठी , अझैबर यादव , राजपाल सिंह , राजनाथ तिवारी ( सह – संयोजक ) , अभिमन्यू सिंह , पन्ना लाल यादव , इन्द्रभूषण उपाध्याय , उमा शुक्ला , राकेश तिवारी , श्रीकान्त पाठक ( वरिष्ठ उपाध्यक्ष ) . बृजेश सिंह ( महासचिव ) , वेणु यादव , धीरज किशोर सिंह , चन्द्र शेखर मिश्र , राम कैथवास , शुभम श्रीवास्तव , दिनेश पाण्डेय , सुरेन्द्र कुमार , सुशील तिवारी , कृष्ण शंकर मिश्र आदि । बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि पेंशन की लड़ाई हम लोगों के लिए जीवन मरण का प्रश्न है । हम सबका भविष्य पेंशन पर निर्भर है । इसके बिना हमारा भविष्य अंधकारमय हो जाएगा । संयोजक विनोद कुमार सिंह ने कहा पेंशन की लड़ाई हम सबको मिलकर लड़ना होगा और जीतना भी होगा । हम सब तन मन धन से सहयोग करके इस लड़ाई को जीतेंगे ।
सभी घटक संगठनों की बैठक सदर तहसील के सभाकक्ष में संपन्न, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5