समाचारसभी जाति धर्म के लोगो का संबंध व्यापारिक रूप से भी मजबूत...

सभी जाति धर्म के लोगो का संबंध व्यापारिक रूप से भी मजबूत है- अखिलेश सिंह

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की गंगा जमुनी तहजीब को किसी भी कीमत पर धूमिल नहीं होने देने का शपथ लेते हुए मिर्जापुर जनपद के गौरव व सामाजिक सौहार्द के भाईचारे के ब्रांड अम्बेस्डर के रूप में ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने अपने क्षमता और मधुर वाणी से सभी का दिल जीत लिया है। अपने क्षेत्र व आसपास के पहुंच तक भाईचारे का संदेश देते हुए एकता का मिसाल कायम किया है। कहा कि जनपद में रहने वाले समस्त प्राणी मिर्जापुर वासी हैं और मिर्जापुर वासी एक दूसरे के लिए सदैव कंधे से कंधा मिलाकर चलने की परंपरा रही है ।एक दूसरे के लिए मदद करने की परंपरा रही है ,एक दूसरे के यहां निमंत्रण देने ,लेने आने जाने ,के साथ ही साथ सभी के सुख दुख में सभी लोग खड़े होते रहे हैं। साथ ही साथ चाहे वह किसी भी जाति धर्म समुदाय के लोग हैं सभी का संबंध व्यापारिक रूप से काफी मजबूत है। लिहाजा इतने मजबूत और प्रेम के रिश्ते को किसी भी कीमत पर बचाए रखना है। इसे धूमिल नहीं होने दिया जाएगा ।उन्होंने अपील किया अपने समस्त जानने चाहने वालों से की मिर्जापुर का यह अमूल्य धरोहर भाईचारे का अति प्राचीन है वर्तमान में भी है और आगे भी रहेगा यहां दरगाह शरीफ विंध्यवासिनी देवी इस बात की प्रमाण है कि यहां आदि अनंत काल से एक दूसरे का वैभव एक दूसरे की प्रतिष्ठा के लिए सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है, जो आगे भी कायम रहेगा ।साथ ही साथ 12 वफात के शुभकामना दी देते हुए अफवाहों से बचने की भी सलाह दी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं