
सभी नहरें, नलकूप व बांध रखें दुरुस्त, किसानों की सिंचाई में न हो बाधा : स्वतंत्र देव सिंह
मीरजापुर, 08 जनवरी 2026।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जल शक्ति, सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति स्वतंत्र देव सिंह ने गुरुवार को जनपद भ्रमण के दौरान अष्टभुजा निरीक्षण गृह सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सिंचाई विभाग, नमामि गंगे एवं जल जीवन मिशन सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में मंत्री ने निर्देश दिया कि सभी नहरों, नलकूपों, बांधों व बंधियों की नियमित जांच कर लीकेज व तकनीकी खामियों को तत्काल दूर किया जाए, ताकि किसानों की फसलों की सिंचाई में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने अहरौरा, जरगो, सिरसी व मेजा डैम में जलस्तर की जानकारी ली और नहरों की मरम्मत व सफाई कार्य गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिए।
नलकूप विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद में कुल 517 ट्यूबवेल हैं, जिनमें से 4 यांत्रिक व 1 विद्युत दोष के कारण बंद हैं, जिन्हें शीघ्र ठीक कराया जाएगा। इसके साथ ही 126 आदर्श नलकूपों का निर्माण किया गया है। मंत्री ने कहा कि किसानों की किसी भी शिकायत का प्राथमिकता पर समाधान सुनिश्चित किया जाए।
जल जीवन मिशन की परियोजनाओं पर सख्ती
जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित परियोजनाओं की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में कुल 9 परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं और लगभग 94 प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है। मंत्री ने निर्देश दिया कि संबंधित कार्यदायी एजेंसियों से शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण होने का लिखित प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि स्थलीय निरीक्षण में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित एजेंसी व अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर सहित कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में यह भी बताया गया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत 57 दूरस्थ मजरे मानक के कारण छूट गए हैं। मंत्री ने पुनः सर्वे कराकर उन्हें योजना में शामिल करने के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
गंगा कटान रोकने के कार्यों का निरीक्षण
बैठक के बाद मंत्री ने रामबाग स्थित महर्षि दयानंद बालिका इंटर कॉलेज के पास गंगा नदी के कटान रोकने के लिए कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बोल्डर मानक के अनुरूप न पाए जाने पर उन्होंने संबंधित अवर अभियंता व सहायक अभियंता पर कड़ी नाराजगी जताई और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने मंत्री को अवगत कराया कि गंगा कटान रोकने के लिए 8 स्थलों का प्रस्ताव भेजा गया था, जिनमें से 3 को स्वीकृति मिली है। मंत्री ने आबादी वाले क्षेत्रों में कटान रोकने के लिए नए प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश दिए।
गोपालपुर-भोड़सर में घर-घर नल जल योजना का निरीक्षण
मंत्री ने सिटी विकास खंड के ग्राम गोपालपुर/भोड़सर में जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नल से जल योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वयं नल खोलकर पानी की आपूर्ति देखी और ग्रामीणों से संवाद किया। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें सुबह-शाम नियमित पानी मिल रहा है। मंत्री ने स्पष्ट किया कि इस पानी का उपयोग केवल पेयजल के लिए किया जाए, दुरुपयोग पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
विकास कार्यों का लोकार्पण
मंत्री ने पथरहिया स्थित लघु डाल नहर खंड कार्यालय में 120.90 लाख रुपये की लागत से निर्मित केंद्रीय भंडार तथा 134.38 लाख रुपये की लागत से कार्यालय व सड़कों के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालयों में साफ-सफाई बनाए रखने व टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, भाजपा जिला अध्यक्ष बृज भूषण सिंह, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।















