VIRENDRA GUPTA 9453821310-
जाॅंच रिपोर्ट फोटोग्राफ के साथ स्वहस्ताक्षरित उपलब करायें
मीरजापुर, 06 जनवरी, 2021- प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह ने आज कलेक्ट््रेट सभागार में निर्माणाधीन एजेंसियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की निर्माणाधी कार्यो के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने कार्यो का स्व स्थलीय निरीक्षण कर उपयोग की जारी सामग्रियों की जाॅच लोक निर्माण विभाग के लैब् से टेस्टिंग करायें तथा जाॅंच रिपोर्ट स्वयं हस्ताक्षार कर जिला संख्याधिकारी कार्यालय में उपलबध करायें। उन्होंने कहा कि जनपद में वर्तमान में 50 लाख से उपर के कुल 103 निर्माणाधीन कार्य है जिनमें से 12 पूर्ण हो गये है। शेष पर सभीर अधिकारी स्व्यं गुणवत्ता व समयवद्धता का जाॅंच स्वयं करगें कि स्तर पर लापरवाही होने पर सम्बंधित विभागीय अधिकारी भी एजेंसी के साथ जिम्मेदार होगें। उन्होंने कहा कि जिस कार्य में धनराशि न हो व्यक्त्तिगत रूप से जिलाधिकारी से सम्पर्क कर उनकी तरफ से अपने विभाग में पत्राचार कर धनराशि की डिमांड तत्कल भेज दें ताकि कार्य को समय से पूरा किया जा सके। जाॅ।च रिपोर्ट में गुणवत्ता व समयवद्धता का निधारण अवष्य किया जाय। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों मे चल रहे कार्यो को जिला पंचायत राज अधिकारी, क्षेत्र पंचातयतों में खण्ड विकास अधिकारी, जिला पंचायत के कार्यो में अपर मुख्य अधिकारी स अन्य से सम्बंधित कार्यो में सम्बंधित विभाग जाॅंच करे रिपोर्ट प्रस्तुत करेेगें।