समाचारसभी बूथों पर उपलब्ध हो सभी आवश्यक सूविधायें-जिलाािधकारी

सभी बूथों पर उपलब्ध हो सभी आवश्यक सूविधायें-जिलाािधकारी

मीरजापुर, , 01 मई, 2019- जिलाािधकारी अनुराग पटेल के द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में सभी उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व खण्ड शिक्षाधिकारियों की बैठक कर कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में सभी बूथें पर मूल भूत सुविधायें उपलब्ध हैं इसके लिये बेसिक शिक्षा अधिकारी, सभी नगर पालिका के ई0ओ0, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला पंचायत राज अधिकारी अपने-अपने स्तर से जाॅंच कराकर दो दिन के अन्दर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाताओं की सूविधा व निष्पक्ष व स्वतंत्र मतदान कराने के लिये सभी बूथों पर फर्नीचर, रैम्प, प्रकाश व्यस्था हेतु बिजली, शेड, मतदाताओं के लिये मतदाता प्रतीक्षालय के लिये अतिरिक्त कक्ष/स्थान, पेयजल, शौचालय आदि उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि यदि कहीं शौचालय है और वह ठीक नहीं है तो खण्ड शिक्षा अधिकारी कम्पोजिट ग्रांछ से ठीक करायेगें। कई खण्ड शिक्षाधिकारियों ने बताया कि कई स्कूलों में हैण्डपम्प है परन्तु पानी का लेबल नीचे होने के कारण पानी नहीं आ रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सूची सम्बंधित ग्राम विकास अधिकारी व विकास खण्ड अधिकारी को उपलब्ध करा दिया जाये ताकि वहां पर टैंकर की व्यवस्था की जा सके। यह भी कहा कि जहां पर बिजली की व्यवस्था न हो पाया हो वहा पर पेट्रोमेक्स या जनरेटर की व्यवस्था करायी जाये। उन्होंने यह भी कहा कि जहां पर मतदाता प्रतीक्षालय के लिये अतिरिक्त कक्ष न हो वहां पर टेंट लगाकर प्रतीक्षालय की व्यवस्था करायी जाये। कहा कि निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व स्वतंत्र ढंग से कराने के लिये सभी पोलिंग स्टेशनों पर सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जाये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी यू0पी0 सिंह, सभी उपजिलाधिकारी, विकास खण्ड अधिकारी व इै0ओ0 के अलावा अन्य सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं