आज दिनांक 03.06.2021 को समय करीब 13.30 बजे थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत ग्राम माधोपुर निवासी कृपाशंकर बिन्द पुत्र रिगद उम्र करीब-50 वर्ष को सबमर्सिबल पंप चालू करते समय करंट लग गया, जिन्हे परिजनों द्वारा इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय सदर ले जाया गया । जहां इलाज के दौरान कृपाशंकर उपरोक्त की मृत्यु हो गई । थाना पड़री पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
समरसेबल चलाना हो गया जान गवाना, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5