समस्त थानो,में वायरस से बचाव के लिए जागरूकता किया जा रहा है-MIRZAPUR

21

VIRENDRA GUPTA-*कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के देखते हुए जनपद में पुलिस लाइन एवं समस्त थानो, चौकियों, कार्यालयों में सावधानी व बचाव हेतु सैनिटाइजर,माक्स,ग्लव्स भेजा गया है, तथा कोरोना वायरस से सावधानी बरतने, माक्स व ग्लव्स लगाने, अपने हाथों को नियमित रूप से एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर अथवा साबुन और पानी से धोने, हाथ न मिलाने, बार-बार आंख, नाक, मुहँ न छुने तथा बुखार, खासी और सांस लेने में परेशानी होने पर तत्काल डाँक्टर को दिखाये जाने के बारे में निर्देशित किया गया है। साथ ही पुलिस लाइन एवं समस्त थानो, चौकियों, कार्यालयों में बाहर से आ रहे पुलिसकर्मियों व जनता के व्यकियों को हाथ धुलवाये जा रहे है, और कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता किया जा रहा है।*