कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हर संभावित कोशिशें होती देखी जा रही हैं ।लोग समाचार पत्रों से भी बचने की सलाह देते देखे गए ।लोगों ने कहा कि समाचार पत्र कई हाथों से होते हुए घरों तक पहुंचता है पहुंचने की प्रक्रिया की शुद्धता पर तमाम सवाल इन दिनों आम हो चले, तो वही इन तमाम सवालों के घेरे को तोड़ते हुए शुद्ध रूप से बिना किसी भी प्रकार के संक्रमण की संभावनाओं से रहित समाचारों या अखबारों का पीडीएफ फाइल ,ऑनलाइन समाचार या फ्री टू एयर चैनल टेलीविजन के माध्यम से समाचारों को पूर्णता सुरक्षित समाचार प्राप्त करने का तरीका अपना रहे हैं। हालांकि कुछ अखबारों के द्वारा निरंतर लेख प्रकाशित किया जा रहा है कि आपका अखबार पूर्णतया संक्रमण मुक्त है ,लेकिन पाठकों के मन में उठ रहे निरंतर सवालों से और भी कई सवाल खड़े हो जा रहे हैं ।ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने के मूड में समाचार पाठक नहीं दिखाई दे रहे हैं ।कोरोना वायरस के भयावह परिणाम को देखते हुए घर के बुजुर्ग, संक्रमण के घर में आने की समस्त संभावनाओं को समाप्त कर देना चाहते हैं ।ठीक उसी प्रकार से जिस प्रकार से लोगों ने घरों के अंदर कोई भी निर्माण कार्य से संबंधित है मजदूर ,मिस्त्री कामवाली को पूर्णतया छुट्टी दे दिया है। हालांकि कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए तमाम एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं उसमें से इस कदम की भी सराहना लोग कर रहे हैं। शायद उच्च स्तरीय बचाव की वजह से ही मिर्जापुर समाचार लिखे जाने तक कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त है।
समाचारों का पीडीएफ फाइल, ऑनलाइन या टीवी चैनल पूर्णतया संक्रमण मुक्त-मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5