समाचारसमाचार कवरेज में खलल डालने वालों पर होगी कडी कार्यवाही-जिलाधिकारी

समाचार कवरेज में खलल डालने वालों पर होगी कडी कार्यवाही-जिलाधिकारी

प्रशासन व जनता के बीच का आइना हैं पत्रकार -जिलाधिकारी
मीरजापुर, 12 जुलाई, 2019- जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि पत्रकार प्रशासन व जनता के बीच आईना के रूप में कार्य करते हैं जो प्रशासन के किये गये कार्यो के खामियों उजागर कर सामने रखते हैं, तो वहीं शासन व प्रशासन के द्वारा किये अच्छे कार्यो को जनता के सामने रखने का कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों व इलेक्ट््रानिक मीडिया में प्रकाशित व प्रसारित खबरों का संज्ञान लेकर जाॅंच कर कार्यवाही भी की जाती है। जिलाधिकारी अनुराग पटेल आज कलेक्ट््रेट सभागार में जिला स्तरीय प्रेस स्थायी समिति की अध्यक्षता करते हुये उक्त उद्गार व्यक्त किये। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी पत्रकार को समाचार कवरेज में किसी के द्वारा खलल डालने या डराने/धमकाने वालों पर कडी कार्य की जायेगी। कहा कि पत्रकार समाचार प्राप्त करने व कवरेज के लिये स्वतंत्र हैं। यह भी कहा कि किसी भी पत्रकार को भी निष्पक्ष होकर समाचार प्रकाशित करें यह उनका भी कर्तव्यबोध बनता है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में सभी पत्रकार बन्धुओं का जिला प्रशासन के द्वारा हमेंशा सम्मान है वे अपनी समस्या को लेकर किसी भी समय सम्पर्क कर अवगत करा सकते हैं। उन्होंने जनपद के सभी अधिकारियों से भी कहा कि पत्रकारा बन्धुओं के कार्यालय में पहुूॅचने पर उनका सम्मान किया जाये तथा उनकी बातों को सुना जाये।

जिला स्तरीय पे्रस स्थायी समिति का शुभारम्भ करते हुये जिला सूचना अधिकारी/संयोजक ओम प्रकाश उपाध्याय के द्वारा पिछले बैठक की कार्यवृत्ति को पढकर समिति के सदस्यों को सुनाया गया। तदुपरान्त समिति के सदस्यों के द्वारा बताया कि कतिपय अधिकारियों विशेषकर थानों के द्वारा समाचार संकलन के मांगी गयी सूचना उपलब्ध नहीं करायी जाती, जिला पर जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी व सभी थानाध्यक्षों को उनके तरफ से पत्र लिखने का निर्देश जिला सूचना अधिकारी को दिया। किसी पत्रकार के विरूद्ध किसी मामले में शिकायत प्रापत होती है तो मुकदमा दर्ज करने के पूर्व किसी उच्चाधिकारी से जाॅंच कराने के बाद सच्चाई सामने के बाद ही दोषी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने व अन्य कार्यवाही की जाये। बैठक में उपस्थित क्षेत्राधिकारी सिटी सुधीर कुमार ने कहा कि पुलिस की तरफ से पत्रकारों को कही किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जायेगी। यदि कहीं किसी प्रकार की परेशानी हो तो उसे अवगत करायें तत्काल कार्यवाही की जायेगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं