समाचारसमाजवादी पार्टी ने मिर्ज़ापुर के अध्यक्ष के प्रत्याशियों का नाम घोषित किया

समाजवादी पार्टी ने मिर्ज़ापुर के अध्यक्ष के प्रत्याशियों का नाम घोषित किया

आज समाजवादी पार्टी ने मिर्ज़ापुर नगर पालिका परिषद व् नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों का नाम घोषित किया | जिसमे नगरपालिका परिषद मिर्ज़ापुर से अशोक कुमार केसरवानी ,चुनार से संतोष यादव ,अहरौरा से सदानंद यादव व् नगर पंचायत कछवा से निजाम राइन के नाम की घोषणा हुई है |उक्त नामो की घोषणा सहर्ष करते हुए लोहिया ट्रस्ट में पूर्व मंत्री कैलाश चौरसिया ,सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ,नसीम कुरैशी , मुन्नी यादव ,लक्ष्मण उमर,अरविन्द श्रीवास्तव व् घंटाघर वार्ड के सपा नेता अशोक यादव के साथ अन्य सपा नेता भी मौजूद रहे |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं