वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,
मिर्जापुर में आज बरनवाल सेवा समिति की बैठक की गई बैठक में जनपद मिर्जापुर के प्रमुख समाजसेवी विवेक बरनवाल को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। अध्यक्ष बनाए जाने के बाद विवेक बरनवाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि समाज की जो भी आशाएं और अपेक्षाएं हमसे रहेंगी उस पर पूरा पूरा खरा उतरने का प्रयास करूंगा समाज को और संगठित करने के साथ-साथ सशक्त और शिक्षित करने की हमारी प्राथमिकता होगी।बैठक में पूर्व के पदाधिकारियों द्वारा किए गए कार्य पर विस्तृत चर्चा हुई तथा आने वाले समय में समिति के सदस्य एकजुट और सकरी रहे इस पर प्रकाश डाला गया। बैठक में समिति के संरक्षक राधेश बरनवाल, नरेशचंद्र बरनवाल, सुशील बरनवाल, गोपीनाथ बरनवाल,आलोक बरनवाल,राहुल बरनवाल आदि संरक्षक के साथ सैकड़ों समिति के सदस्य उपस्थित रहे रहे। आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र गुप्ता ने भी नवनिर्वाचित अध्यक्ष विवेक बरनवाल को संगठन की ओर से शुभकामना दी है।