समाचारसमाजसेवी व पूर्व नेता राजकुमार सिंह का निधन

समाजसेवी व पूर्व नेता राजकुमार सिंह का निधन

मिर्जापुर,समाजसेवी राजकुमार सिंह के निधन की खबर से कारपेट क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र व अन्य तमाम संगठनों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है ।


बताते चलें कि राजकुमार सिंह के 3 पुत्र जिसमें सिद्धनाथ सिंह विनोद सिंह और कोन ब्लॉक प्रमुख अनिल सिंह ने उपरोक्त घटना की सूचना दी है।

जानकारी के मुताबिक कुछ महीने पूर्व उनकी तबीयत खराब हुई थी,दिल्ली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था डॉक्टरों ने

उन्हें जवाब दे दिया था पिछले तीन-चार दिनों से घर पर ही उनका इलाज चल रहा था आज अपराह्न 11:00 बजे उन्होंने आवास पर ही अंतिम सांस ली ।

इस घटना के बाद मुजफ्फर गंज स्थित उनके आवास पर भारी संख्या में समर्थकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका था।
राजकुमार सिंह ने कई विभिन्न संगठनों संस्थाओं में रह कर कई प्रकार के समाज सेवा का कार्य किया था कारपेट एक्सपोर्ट के डायरेक्टर के पद पर रहते हुए भी उन्होंने कारपेट के लिए बहुत संघर्ष किया था ,उस दौरान कारपेट एक्सपो वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत हुआ करता था ।

उद्योग व्यापार मंडल जनपद मिर्जापुर के दो बार अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल चुके थे उस दौरान उन्होंने जनउपयोगी टेलीफोन डायरेक्टरी का प्रकाशन कराया था जो बहुत ही जन उपयोगी साबित हुआ था।
अध्यक्ष कालीन निर्यातक संघ मिर्जापुर के पद पर भी रहते हुए उन्होंने कालीन निर्यात के प्रोत्साहन के लिए कई विशिष्ट कार्य किए थे।

चेतगंज सहकारी संघ में बतौर डायरेक्टर की भी जिम्मेदारी निर्वहन करने के बाद जिला सहकारी संघ के संचालक के पद पर भी लोगों की सेवा कर चुके हैं ।
राजकुमार सिंह के पुत्र सिद्धनाथ सिंह ने बताया कि उनके पिता अपने जीवन काल के 99 वर्ष में उन्होंने कई सामाजिक उत्थान के लिए भी निरंतर कार्यशील रहे हैं ।

आज सायंकाल 5:00 आज उनके आवास मुजफ्फर गंज से उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी अंतिम यात्रा गंगा उस पार शास्त्री पुल के नीचे गंगा तट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं