समाचारबीजेपी नेता विवेक बरनवाल के द्वारा बीजेपी पार्टी की गिनाई गई उपलब्धियां...

बीजेपी नेता विवेक बरनवाल के द्वारा बीजेपी पार्टी की गिनाई गई उपलब्धियां -मिर्जापुर



मिर्जापुर वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,

आज बसही स्थित सेमफोर्ड स्कूल मीरजापुर पर भारतीय जनता पार्टी के 41वें स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी नगर पश्चिमी मंडल के मंडल पदाधिकारी अभय मिश्रा के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी का आनलाइन उद्बोधन सुना। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष ने एकात्म मानववाद पर विस्तृत चर्चा की तथा सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि बिना रूके बिना थके कार्य करते रहे। कार्यक्रम संयोजक विवेक बरनवाल ने भारतीय जनता पार्टी के 1980 स्थापना वर्ष से लेकर के वर्तमान तक पार्टी के उपलब्धि पर सभी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की। कार्यक्रम में भाजपा के जिला मंत्री कौशल श्रीवास्तव , जिला कोषाध्यक्ष संजय यादव ,सेक्टर संयोजक धिरज तिवारी ,राम आसरे सरोज आदी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं