मीरजापुर, 02 नवम्बर,, 2019- नवागत जिलाधिकारी सुशील पटेल ने आज कोषागार कार्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण कियां। इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन के मुशानुरूप समाज के अंतिम व्यक्ति तक जन कलयाणकारी योजनाओं को पहुॅचाना उनका उद्देश्य होगा। उनहोंने कहा कि लाइन में खडे अंतिम व्यक्ति तक के बातों को सुनकर उसे न्याय लिलाना भी उनकी प्राथमिकता में होगी। उन्होंने उनके द्वारा सभी अधिकारियों, मीडिया बन्धुओं के साथ मिलकर सकारात्मक सोच के साथ जनपद को विकास के रास्ते पर ले जाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य व शिक्षा पर उनका विशेष ध्यान रहेगा। वर्षं 2009 बैच के नागालैण्ड कैडर के आइएएस पटेल मूलतः जनपद रायबरेली के निवासी है। उनकी शिक्षा दीक्षा राजकीय इंटर कालेज व सरस्वती विद्यालय से हुयी, तुदपारान्त रूडकी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की। जनपद मीरजापुर में जिलाधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण करने पूर्व विशेष सचिव उर्जा के पद रहे तथा नागालैण्ड में दो जिलों में जिलाधिकारी के पद पर भी कार्यरत रहे। कोषागार कार्यालय में मुख्य कोषाधिकारी राघेश्याम ने कार्यभार ग्रहण करने औपचारिका पूर्णं करायां । कार्यभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टे्ट कार्यालय में सभी कर्मचरियों से मुलाकार कर परिचय प्राप्त कियां। कार्यभार ग्रहण करने पूर्व जिलाािकारी विन्ध्याचल जाकर माॅ। विन्ध्यवासिनी देवी का दर्षन-पूजन कियां। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी एम0ए0 अन्सारी, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, मडिहान विमल कुमार दूबे, सुरेन्द्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय,के अलावा कई अधिकारी उपस्थित रहे।
समाज के अंतिम पायदान तक विकास योजनाओं को पहुॅचाना उद्देश्य -सुशील पटेल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5