समाचारसमाधान दिवस में अनुपस्थित पाये जाने पर लोनिवि के एक्सीएन से स्पष्टीकरण-जिलाधिकारी

समाधान दिवस में अनुपस्थित पाये जाने पर लोनिवि के एक्सीएन से स्पष्टीकरण-जिलाधिकारी

VIRENDRA GUPTA – मीरजापुर, 03 मार्च 2020 जिलाधिकारी सुषील कुमार पटेल की अध्यक्षता में चुनार तहसील सभागार में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आये हुए फरियादियों की फरियाद सुनते हुए मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया कि फरियादियों के समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारण करने के साथ ही इस बात का भी खासमतौर पर ध्यान दिया जाये की एक ही शिकायत के लिए फरियादी को दुबारा तहसील दिवस और अधिकारियों का चक्कर न लगाना पड़े। इस दौरान कुल 118 प्रार्थना पत्र आये जिनमें से 02 का निस्तारण करते हुए शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग को इस निर्देष के साथ सौंपा गया कि वह प्राथमिकता के आधार पर उनका निस्तारण सुनिष्चित करें। समाधान दिवस अवसर पर मुन्नी पत्नी सोहन निवासी बैरमपुर विकास खंड़ राजगढ़ ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास निर्माण में लगाये गए श्रमिकों का मजदूरी न मिलने तथा शौचालय न बनने के संबंध में जिलाधिकारी को अपनी पीड़ा बताते हुए शिकायत किया। जिस पर जिलाधिकारी ने पीडीको तत्काल इसकी जांच कर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देष दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि आवास और शोचालय निर्माण में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। प्राथमिकता के आधार पर इन्हें पूर्ण कराया जाये। इसी प्रकार खतौनी में नाम न होने की शिकायत लेकर पहुंची महमुदपुर सरैया गांव निवासिनी गुलाबी देवी पत्नी स्वर्गीय रामवृक्ष यादव ने बताया कि वह खतौनी में नाम दर्ज कराने के लिए काफी समय से तहसील का चक्कर काट रही है। इस जिलाधिकारी ने उनका नाम खतौनी में दर्ज किए जाने का आदेष देते हुए चेताया कि वरासत और खतौनी के मामले में हिलाहवाली न करते हुए त्वरित कार्रवाई की जाए ताकि लोगों को इसके लिए भटकना न पड़े। समाधान दिवस अवसर पर वृद्वा पेंषन न मिलने की षिकायत लेकर पहुंची एक 70 वर्शीया पहिला ने अपना दुःखड़ा सुनाया जिस पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देषित किया कि जांच कराकर उनका पेंषन प्रारंभ कराया जाये। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को चेताया कि कार्यालय में समय से उपस्थित होने के साथ ही जो फरियादी आते है उनकी फरियाद को सुन कर उनका निस्तारण भी सुनिष्चित करें ताकि फरियादियों की भीड़ न बढ़े। उन्हांेने गर्मी के मौसम को दृश्टिगत रखते हुए खराब पड़े हैंडपंपों में मरम्मत कराने का निर्देष दिया ताकि गर्मी बढ़ने पर पेयजल की समस्या न उत्पन्न हो। जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में लोक निर्माण विभाग के अधिषासी अभियंता के अनुपस्थित पाये जाने पर उन्हें स्पश्टीकरण जारी करने का निर्देष दिया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेषक, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी चुनार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं