समाचारसमूचा विद्यालय प्रांगण देशभक्ति से ओतप्रोत दिखाई दिया-MIRZAPUR

समूचा विद्यालय प्रांगण देशभक्ति से ओतप्रोत दिखाई दिया-MIRZAPUR

9453821310-मिर्जापुर सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल में 15 अगस्त २०१८ (स्वतंत्रता दिवस) को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया |समस्त छात्रों व विद्यालय प्रशासन के बीच तिरंगा ध्वज को फहराते सलूट किया गया |देश की आजादी के लिए तमाम कुर्बानियों को भी याद करते हुए आजादी और देश भावना से जुड़े संगीत नृत्य के माध्यम से छात्रों के अंदर देशभक्ति का जज्बा तैयार किया गया |ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात देश भक्ति से जुड़े देशभक्तों, झंडे के महत्व, झंडे में उपस्थित तीन रंगों के महत्व ,आदि के बारे में छात्रों ने पेंटिंग भी बनाई |आर्ट मेला के माध्यम से भी आजादी के उपलब्धि व तत्कालीन देशभक्तों के चित्र भी बच्चों के द्वारा तैयार किए गए थे समूचा विद्यालय प्रांगण देशभक्ति से ओतप्रोत दिखाई दिया बच्चे तिरंगा झंडा हाथ में लेकर राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने का काम किया|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं