*1-थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार–*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 26.11.2021 को उ0नि0 बिजेन्द्र गिरी मय हमराह का0 राकेश कुमार यादव गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी महमूद सिद्दकी पुत्र नन्हे अजमेरी निवासी कन्तित थाना विन्ध्याचल मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार–*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 26.11.2021 को उ0नि0 गिरेन्द्र राय मय हमराह का0 धर्मेन्द्र कुमार गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी संजय हरिजन पुत्र रामाश्रय निवासी बेलहरा थाना अहरौरा मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3-सरकारी कार्य में बाधा डालने व लोक सेवक के साथ अभद्रता करने का आरोपी, थाना हलिया पुलिस द्वारा भेजा गया जेल —*
पुलिस ने बताया कि जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलिया पुलिस द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने व लोक सेवक के साथ अभद्रता करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । आज दिनांक 26.11.2021 को वादी विवेक कुमार शुक्ला पुत्र स्व0 प्रताप भानू शुक्ल निवासी 935 मुट्ठीगंज प्रयागराज (एआरटीओ प्रवर्तन मीरजापुर) द्वारा नामजद 02 के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने, ड्यूटीरत् कर्मचारी के साथ अभद्रता करने के संबंध में थाना हलिया पर तहरीर दी गयी । जिसके संबंध में थाना हलिया पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया एवं थाना हलिया पुलिस द्वारा अभियुक्त पप्पू सिंह थाना हलिया मीरजापुर को मा0न्यायालय/ जेल भेजा गया तथा अवैध बालू परिवहन करने वाले ट्रको के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई ।
*4-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 12 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना विन्ध्याचल-01
थाना को0देहात-03
थाना चुनार-01
थाना अहरौरा-04
थाना मड़िहान-03