सरकारी जमीन कब्ज़ा, बना चुनावी मुद्दा -MIRZAPUR

95

मिर्ज़ापुर बीजेपी द्वारा आयोजित व्यपारी समेलन में मझवा छेत्र से बीजेपी नेता ने मिर्ज़ापुर अष्टभुजा डांक बंगला के बगल में सरकारी जमीन के कब्जे के मामले में जमकर UP की मौजूद सरकार को कोसा, कहा की सत्ता के दबाव में जमीन कब्ज़ा कराया जा रहा है|जिसको जनता समझ रही है व्यपारी नेता विनय उमर ने कहा की सपा सरकार में सरकारी जमीन कब्ज़ा किया जा रहा है सम्बंधित अधीकारी मौन है |संयोष गोयल ने भी सभा को संबोधित किया |आपको बता दे की जो जमीन कब्ज़ा किया जा रहा है वो अध्यात्म के दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है उसपर जेसीबी से खनन किया जा रहा है जिससे तमाम दुर्लभ वन सम्पदा नस्ट होने के कगार पर हो जाएगी जो अपुर्णीय छति होगी |