
मीरजापुर 26 सितम्बर 2023- नगर मजिस्ट्रेट/सचिव मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण विनय कुमार सिंह ने ग्राम/मौजा-बरौंधा अन्दर स्थित आराजी सं0 357 तथा उत्तर तरफ संलग्न सरकारी नाला पर सीवर लाइन बनाते हुए प्लाटिंग कार्य करते हुए पाए जाने पर आज दिनांक 26.09.2023 को प्राधिकरण एवं राजस्व टीम, थाना कटरा कोतवाली के पुलिस बल तथा बरौंधा
अन्दर पुलिस चैकी प्रभारी के सहायेग से सरकारी नाला आराजी सं0 89 ग्राम भरूहना तथा इससे सटे दक्षिण बरौंधा अन्दर स्थित आराजी सं0 357 पर किए जा रहे प्लाटिंग कार्य व सीवर कार्य को रूकवाते हुए सरकारी नाला
पर पाइप डाल कर बनाए गए चैम्बर/सीवर के अतिक्रमण को जे0सी0बी0 द्वारा हटवाया गया।















