नगर पालिका की लापरवाही के चलते भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता का मकान क्षतिग्रस्त होने के कगार पर,
यह आरोप पार्टी कार्यकर्ता के द्वारा लगाया गया है। सतीश केशरवानी ने जिलाधकारी मिर्जापुर को दिए ज्ञापन पत्र के माध्यम से बताया है कि नगर पालिका की पटरी पर अतिक्रमण किए जाने की वजह से नाली में गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है ,कई बार इस प्रकरण पर संबंधित अधिकारियों को अवगत भी कराया गया है पत्र के माध्यम से ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से व अन्य सभी माध्यम से अवगत कराए जाने के बाद भी आज तक इस मामले का निस्तारण संबंधित महकमे के द्वारा नहीं किया जा रहा है ,जिसके चलते सतीश केसरवानी का मकान दिनोंदिन कमजोर होता जा रहा है , मकान के गिरने की स्थिति होती जा रही है ऐसे में समय रहते यदि तत्काल नाली से पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं किए जाने पर समूचे परिवार के सामने मकान के अंदर दब जाने की स्थिति में संपूर्ण जिम्मेदारी नगर पालिका की होने की बात पीड़ितों ने कही है | कटरा कोतवाली थाना छेत्र में पड़ने वाले लाल डिग्गी स्थित सतीश केसरवानी के मकान के दरवाजे से सरकारी नाली इस वक्त सतीश केसरवानी के परिवार के लिए जी का जंजाल होता जा रहा है| सतीश के मुताबिक उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल संख्या (१५१९९१८०२४१३०९)पर भी किया है लेकिन मुख्यमंत्री पोर्टल पर मिली सूचना के आधार पर यह बताया गया है कि जल्दी ही नाली के अवरोध को दूर कर दिया जाएगा लेकिन 6 महीने बीत जाने के उपरांत भी नाली पर अभी भी कोई सार्थक कार्य नहीं किए गए जिसको लेकर पूरा परिवार मकान के गिरने की आशंका से ससंकित जीवन व्यतीत करने पर मजबूर है|
होम समाचार














