भारतीय जनता पार्टी के नेता ने आज मिर्जापुर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में अपने शुभचिंतकों के साथ प्रदर्शन किया नारे लगाए। सेक्टर संयोजक की जिम्मेदारी निभाने की बात कहते हुए रामवृक्ष ने आरोप लगाया कि उनके सरकार में सरकार की नीतियों को अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने में तमाम बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं जिसके चलते सरकार की छवि धूमिल हो रही है ।प्रधानमंत्री आवास योजना व ग्रामीण स्वस्थ भारत मिशन के तहत दिए जा रहे शौचालयों पर घोर धांधली का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की कहा कि जब न्याय नहीं होगा तो ऐसे पार्टी में रह कर क्या फायदा जब हम अपने इष्ट मित्रों को भी न्याय नहीं दिला पाएंगे। रामवृक्ष का आरोप है कि पोस्ट नारायणपुर जिला मिर्जापुर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनाए गए हैं लेकिन सत्य प्रकाश पुत्र राम मूरत, प्यारे लाल पुत्र मुराई आदि का शौचालय नहीं बना है फिर भी ₹12000 प्रति शौचालय की दर से पैसा निकाला जा चुका है ।इसी तरीके से आवास में भी घोटाले की संभावना व्यक्त किया है कहा कि यदि निष्पक्ष रुप से जांच किया जाए तो अपात्र लोगों को दिए गए आवास का पर्दाफाश किया जा सकता। बताया गया है कि इस संबंध में जिला अधिकारी के द्वारा एक जांच कमेटी गठित की गई है जिसकी जल्दी रिपोर्ट आने की संभावना बताई जा रही है।
सरकार की छवि धूमिल हो रही है-रामवृक्ष
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5