नगर विधायक पं रत्नाकर मिश्र के नेतृत्व में मीरजापुर के प्रमुख पीतल व्यवसायी विश्वनाथ अग्रवाल के आवास पर हैण्डलूम व हैण्डीक्राफ्ट मंत्रालय भारत सरकार के प्रतिनिधि मण्डल व मीरजापुर के प्रमुख पीतल व कालीन व्यवसायी बंधुओं संग मीरजापुर के परम्परागत उद्योग विकास हेतु व्यापक चर्चा किया गया. जिसके अंतर्गत उक्त दोनों ही कारोबार में गुणात्मक परिवर्तन हेतु प्रतिनिधि मण्डल द्वारा क्लस्टर योजना लागू करने की घोषणा किया गया.बैठक में श्री विश्वनाथ अग्रवाल,रन्जू अग्रवाल,मोहन,केशव ,दीपचंद जैन,विधायक प्रतिनिधि चंद्रांशु ,समित जैन, मनोज खंडेलवाल गिरीश बरनवाल शंकरलाल कसेरा इत्यादि लोग उपस्थित रहें.|
सरकार के प्रतिनिधि मण्डल व मीरजापुर के पीतल व कालीन व्यवसायी
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5