
*30 सितंबर को मंडलायुक्त करेंगे आयुक्त मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक*
मीरजापुर 29 सितम्बर 2025- मंडलायुक्त विन्ध्याचंल मण्डल बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में मण्डलीय सड़क सुरक्षा की बैठक कल दिनांक 30.09.2025 को 10 30 बजे आयुक्त सभागार में आयोजित की जाएगी, जिसमे संभाग में जनपदों मे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाते हुए इन दुर्घटनाओं में मरने वाले व्यक्तियों की संख्या में भी गत वर्ष की तुलना में 50 प्रतिशत की कमी लाए जाने के उपायों पर चर्चा होगी। पुलिस अधीक्षक, मीरजापुर, सोनभद्र, संतरविदास नगर भदोही के द्वारा मीरजापुर में 49 सोनभ्रद 39 एवं संतरविदास नगर में 11 ब्लैक स्पॉट एंव
दुर्घटना संभाव्य क्षेत्र चिन्हित किये गये है, जिनमें संबन्धित सड़क कार्यदायी संस्थाओं द्वारा यथा-पीडब्लूडी, एनएचएआई एंव उपशा के द्वारा सुधारात्मक कार्यवाही जैसे संकेतक चिन्ह, रंबललिंग स्ट्रीप एंव सड़क सड़क की डिजाइन में सुधार आदि की कार्यवाही की जाएगी, स्कूल में संचालित वाहनों की फिटनेस एवं स्कूली
परमिट प्राप्त करने हेतु शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा भी स्कूल प्रबंधन / प्रधानाचार्य बैठके करायी जा रहीं है। शासन के द्वारा दिनांक 01. 09.2025 से 30.09.2025 तक नो-हेलमेट नो-फ्यूल अभियान चलाया जा रहा है, क्योकि सड़क दुर्घटनाओं दोपहिया वाहन चालकों की मृत्यु हेलमेट न लगाने के कारण काफी संख्या में होती है। अज्ञात वाहन से दुर्घटना होने की
स्थिति में शासन के द्वारा दुर्घटना में घायल एवं मृत व्यक्ति के परिवार को सोलेशियम स्कीम के तहत सहायता राशि उपलब्ध करायी जाती है, जिसके लिए संबन्धित परिवार को थाने से एफआईआर की प्रति प्राप्त कर अपने उपजिलाधिकारी को आवेदन करना होता है उपजिलाधिकारी द्वारा अपनी जॉच आख्या जिलाधिकारी को प्रेषित कर कार्यालय जिलाधिकारी द्वारा बीमा कंपनी को
भेज दिया जाता है, जिसमें बीमा कंपनी द्वारा सहायता संबन्धित परिवार को चेक के माध्यम से उपलब्ध करा दी जाती है। भारत सरकार के द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल पहुचाने वाले व्यक्ति को राहवीर योजना के अन्तर्गत रू0 25000/- का नगद पुरस्कार व प्रशंसा-पत्र दिया जा रहा है। इसी प्रकार भारत सरकार के द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को त्वरित उपचार हेतु 07 दिन तक के इलाज के
लिए 1.50 लाख रूपये तक की सहायता राशि उपलब्ध करायी जा रही है। जिसके लिए संभाग के जनपदों से जिलाधिकारी स्तर से कुछ सूचनायें उपलब्ध करायी जानी है जनपद मीरजापुर एंव संतरविदास नगर भदोही से सूचनायें प्रेषित करा दी गयी है एवं जनपद सोनभद्र से सूचना शीघ्र ही प्रेषित करा दी जाएगी।