9453821310-मिर्जापुर -लालगंज थाना क्षेत्र में स्थित जैकर कला में जय सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख व मिर्जापुर जिला समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष के आवास पर मांगलिक कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल यादव शरीक हुए जिसमें कन्या को आशीर्वाद देने के पश्चात मीडिया से बात करते हुए शिवपाल यादव ने बताया की वर्त्तमान उत्तर प्रदेश सरकार सिर्फ और सिर्फ विपक्षी दलों की जांच कराने में ही अपनी उर्जा लगा रही है हालांकि शिवपाल यादव अपने तय समय अनुसार ना पहुंचकर लगभग 2 घंटे विलंब से जय सिंह के आवास पर पहुंचे उपस्थित समर्थको ने उनके समर्थक में जम कर नारे लगाए | सुरक्षा के लिए भी क्षेत्रीय पुलिस लगाई गई थी जब उनसे पूछा गया कि पूर्व की सरकार के द्वारा गन्ना मिलों को बेचे जाने की जांच वर्तमान सरकार कराने का निश्चय लिया है उसके जवाब में उनका कहना था कि यह सरकार सिर्फ जांच ही करा रही है| शिवपाल यादव के आगमन की चर्चा समूचे जिला में थी लेकिन जनपद का बड़ा नेता उनकी अगुवाई में उनसे मिलने नहीं पहुंचा इस प्रश्न के जवाब में उनका कहना था कि यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है शुद्ध रूप से एक मांगलिक कार्यक्रम में निजी संबंधों के आधार पर इस कार्यक्रम में शरीक हुए हैं| रास्ते भर शिवपाल सिंह यादव के आगमन के हर्ष में होर्डिंग लगाए गए थे |फिलहाल जय सिंह के यहां जबरदस्त इंतजाम देखा जा रहा था शिवपाल यादव शादी के 2 दिन पूर्व आशीर्वाद देने आए थे |जय सिंह ने बताया की 12 -५-२०१८ को शादी का कार्यक्रम रखा गया है|
सरकार सिर्फ विपक्षी दलों की जांच कराने में ही लगी है-शिवपाल यादव
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5