VIRENDRA GUPTA 9453821310-अदलहाट(मिर्जापुर) भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अदलहाट पर रविवार को भारत रत्न लौह पुरुष सरदार पटेल की पुष्यतिथि धूमधाम के साथ मनाया गया।कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय श्रीवास्तव ने कहाकि सरदार पटेल को देश हमेशा याद रखेगा।देश आजाद होने के बाद बंटवारे के समय भारतीय रियासतों के विलय का काम सरदार पटेल ने ही किया था।किसान परिवार में जन्मे सरदार पटेल एक सच्चा देश भक्त थे। इस अवसर पर अजय कुमार खटखट,लक्ष्मण सिंह,प्रदीप सिंह,भरत पटेल, राजकुमार पांडेय,रामसखा पटेल,विक्रांत वर्मा,पप्पू सिंह,जुल्फेकार अंसारी, बनारसी, घनश्याम आदि रहे।
सरदार पटेल ने बनाया अखण्ड भारत
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5